नई दिल्ली/दक्षिण भारत। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के 'विरासत पर टैक्स' संबंधी बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आज सैम पित्रोदा के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी पूरी तरह बेनकाब हो गई है।
शाह ने कहा कि इस बयान ने कांग्रेस का मकसद स्पष्ट कर दिया है कि वे देश की जनता की संपत्ति का सर्वे कर उनकी निजी संपत्ति को सरकारी खजाने में डालकर यूपीए के शासनकाल में जो प्राथमिकता तय की थी कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों और उसमें भी एक समुदाय का है, में बांटना चाहते हैं।
शाह ने कहा कि मैं मानता हूं कि कांग्रेस पार्टी या तो अपने घोषणापत्र से इस बात को हटाए या स्वीकारे कि यही उसका मकसद है।
शाह ने कहा कि अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह मुद्दा उठा दिया तो राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर आ गए कि उनका मकसद यह कभी नहीं था, लेकिन आज सैम पित्रोदा के बयान ने कांग्रेस का मकसद देश के सामने साफ कर दिया है।
शाह ने कहा कि मैं चाहता हूं कि लोग सैम पित्रोदा के बयान को गंभीरता से लें। उनकी मंशा अब खुलकर सामने आ गई है। इसका संज्ञान लोगों को लेना चाहिए।