आगरा/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में पार्टी की जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज मैं आपसे मांगने के लिए आया हूं। मैं आपसे विकसित भारत के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। इसीलिए देश एकजुट होकर कह रहा है- फिर एक बार मोदी सरकार।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की बढ़ती हुई शक्ति कुछ ताकतों को पसंद नहीं आ रही है। अब जैसे यहां डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है, उसमें देश की सेना के लिए, आत्मनिर्भर बनने के लिए, दुनिया में निर्यात के लिए घातक अस्त्र-शस्त्र बनेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनियाभर में जो हथियारों के दलाल हैं, पुरानी सरकारों में घूस देकर अपना काम करा लेने में एक्सपर्ट हो गए थे और पुरानी सरकारों में बैठे हुए लोगों को भी यह मलाई खाने को मिलती थी। ऐसे सारे लोग अब बौखला गए हैं, बहुत नाराज हैं।
वे नहीं चाहते कि भारत की सेना आत्मनिर्भर बने। इसलिए वे मोदी के विरुद्ध एकजुट हो गए हैं। इन ताकतों को रोकने के लिए, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए, देश की सुरक्षा के लिए, फिर एक बार भाजपा और राजग की सरकार लाना बहुत जरूरी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी सबका साथ, सबका विकास की है, लेकिन सपा-कांग्रेस के इंडि गठबंधन के लिए अपना वोटबैंक ही खास है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड हो या फिर भाजपा का संकल्प पत्र, हमारा जोर सैचुरेशन पर है। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबको मिले, पूरा लाभ मिले, बिना बिचौलियों के मिले, बिना रिश्वत के मिले और हकदार को अवश्य मिले, यह भाजपा का सैचुरेशन मॉडल है।