तुमकूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों में से अधिकांश सीटें जीतेगी, जहां शुक्रवार को मतदान हो रहा है।
यहां अपना वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने इस देश में हर घटनाक्रम को देखा है कि कैसे लोकतंत्र और संवैधानिक प्रावधानों से समझौता किया गया है।
उन्होंने कहा, 'यह सब मतदाता ने देखा है और कर्नाटक में हमने देखा है कि कैसे केंद्र सरकार ने देश में संघवाद से समझौता किया है। वे वह सहायता नहीं दे पाए, जो सामान्यतः राज्य को मिलनी चाहिए थी।'
उन्होंने कहा, 'हम कांग्रेस पार्टी से हैं, मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हमें विश्वास है कि हम राज्य में अधिकांश सीटें जीतेंगे।'
कर्नाटक में पहले चरण में 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। ये 14 सीटें उडुपी-चिकमंगलूरु, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकूरु, मंड्या, मैसूरु, चामराजनगर, बेंगलूरु ग्रामीण, बेंगलूरु उत्तर, बेंगलूरु सेंट्रल, बेंगलूरु दक्षिण, चिक्कबल्लापुर और कोलार हैं।
कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा क्षेत्र हैं। शेष 14 सीटों के लिए दूसरे चरण का चुनाव सात मई को होगा।