हुब्बली/दक्षिण भारत। जद (एस) की कोर कमेटी ने मंगलवार को यौन उत्पीड़न स्कैंडल में कथित संलिप्तता को लेकर हासन से सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना को पार्टी से निलंबित करने की सिफारिश की।
इसकी सिफारिश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से की गई। प्रज्ज्वल हासन से भाजपा-जद (एस) गठबंधन के उम्मीदवार हैं, जहां शुक्रवार को मतदान हुआ था।
कोर कमेटी प्रमुख और विधायक जीटी देवेगौड़ा ने कहा, 'हासन से सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना पर लगे आरोपों को लेकर कर्नाटक सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। हम इसका स्वागत करते हैं'
उन्होंने कहा, 'चूंकि जांच जारी है और रिपोर्ट अभी भी प्रतीक्षित है, इसलिए हमने प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करने और जांच में पूरा सहयोग देने का फैसला किया है।'