कलबुर्गी/दक्षिण भारत। प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले पर कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि भाजपा का रुख साफ है। इस मामले में कोई भी राजनीतिक दल समर्थन नहीं कर सकता है और राज्य सरकार ने पहले ही एसआईटी का गठन कर दिया है, इसलिए जांच जारी रहेगी।
बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि न तो भाजपा और न ही जद (एस) द्वारा इस मामले का समर्थन किया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भाजपा 'मातृशक्ति' के साथ है। इस (मामले से जुड़ी) जांच को आगे बढ़ाना राज्य सरकार पर निर्भर है।
उन्होंने कहा, 'मुझे यहां तक बताया गया है कि जद (एस) भी स्पष्ट रुख अपना रहा है और वह प्रज्ज्वल रेवन्ना को निष्कासित करने जा रहा है।'
बता दें कि ये पंक्तियां लिखे जाने तक जद (एस) ने प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा कर दी थी। जद (एस) की कोर कमेटी ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को पार्टी से निलंबित करने की सिफारिश की है।