जद (एस) के दर्जनभर विधायकों के पार्टी छोड़ने संबंधी कयासों पर क्या बोले डीके शिवकुमार?

शिवकुमार ने कहा कि यह अफवाह भाजपा ने फैलाई है कि राज्य में वोक्कालिगा नेतृत्व के लिए लड़ाई चल रही है

Photo: DKShivakumar.official FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान वोक्कालिगा समुदाय के 'नेतृत्व' और जद (एस) के दर्जनभर विधायकों के पार्टी छोड़ने संबंधी कयासों के बारे में सवालों के जवाब दिए।

शिवकुमार ने कहा कि यह अफवाह भाजपा ने फैलाई है कि राज्य में वोक्कालिगा नेतृत्व के लिए लड़ाई चल रही है। मुझे कोई नेतृत्व नहीं चाहिए। कांग्रेस ने मुझे नेता (केपीसीसी अध्यक्ष) चुना है।

शिवकुमार ने कहा कि मैं यह भी नहीं बताता कि (मैं) वोक्कालिगा नेता हूं। मेरा जन्म वोक्कालिगा के रूप में हुआ है, इसलिए मुझे इस समाज का सम्मान, सुरक्षा और मदद करनी चाहिए और मैं ऐसा करने की पूरी कोशिश करूंगा। यह मेरा कर्तव्य है।

जद (एस) के 12 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के कयासों के बारे में पूछे जाने पर डीके शिवकुमार ने कहा कि ये सब झूठी बातें हैं। कोई भी मेरे संपर्क में नहीं है। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'मैंने किसी से बात नहीं की है, ये सब अटकलें हैं। ये फर्जी खबरें कौन बना रहा है?'

About The Author: News Desk