बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वरिष्ठ जद (एस) नेता एचडी रेवन्ना को अपहरण के एक मामले में एसआईटी अधिकारियों ने शनिवार को हिरासत में ले लिया।
एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, एचडी रेवन्ना के खिलाफ बेंगलूरु के केआर नगर पुलिस स्टेशन में अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। उन्हें उसी सिलसिले में एसआईटी अधिकारियों ने हिरासत में लिया है।
वहीं, बेंगलूरु की अदालत ने जद (एस) सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बेंगलूरु में जन प्रतिनिधि न्यायालय के न्यायमूर्ति संतोष गजानन भट्ट की पीठ ने एचडी रेवन्ना की अंतरिम जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। इस तरह प्रज्ज्वल और एचडी रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि एसआईटी के अधिकारी एचडी रेवन्ना को उनके निवास से अपने वाहन की ओर लेकर जा रहे थे। इस दौरान काफी संख्या में मौजूद मीडियाकर्मियों ने रेवन्ना से सवाल पूछने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वे एसआईटी अधिकारियों के साथ सहयोग करते दिखे।