भाजपा चाहती है कि पिछड़ा, दलित और आदिवासी वर्ग के लोग आगे न बढ़ें: राहुल

मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया

Photo: IndianNationalCongress FB page

सुजापुर/आदिलाबाद/दक्षिण भारत। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को पश्चिम बंगाल के सुजापुर में पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश में मालदा की एक खास पहचान है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि यहां के सुपुत्र एबीए गनी खान चौधरी का इस क्षेत्र के विकास में बहुत योगदान रहा है। गनी खान चौधरी अपनी बात के पक्के थे। वे किसी से डरते नहीं थे।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, तब उन्होंने गांव-गांव में सरकारी बैंकों की शाखाएं खोलीं और गरीबों को लोन दिलवाने का काम किया। 

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं के बीच में चुनाव है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान को बचाने की कोशिश कर रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि आज देश के गरीबों को जो भी मिला, वह सबकुछ संविधान ने दिया। 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चाहती है कि पिछड़ा वर्ग, दलित वर्ग और आदिवासी वर्ग के लोग आगे न बढ़ें।

About The Author: News Desk