वाराणसी/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के वास्ते मंगलवार को वाराणसी के डीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है।
वे वाराणसी से मौजूदा सांसद और भाजपा के उम्मीदवार हैं। इससे पहले, मोदी ने सुबह यहां गंगा तट पर दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की और काल भैरव मंदिर में दर्शन किए। दशाश्वमेध घाट से प्रधानमंत्री मोदी क्रूज पर सवार होकर नमो घाट आए और फिर काल भैरव मंदिर पहुंचे।
मंदिर यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मोदी के साथ थे, जहां प्रधानमंत्री ने पूजा-अर्चना की।
मोदी की नजर वाराणसी लोकसभा सीट पर हैट्रिक लगाने पर है, जिसे उन्होंने साल 2014 में पहली बार जीता था।