बेंगलूरु/नैनी/दक्षिण भारत। आईटीआई लिमिटेड को सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम की स्थापना के लिए बिहार नवीकरणीय ऊर्जा विकास प्राधिकरण (बीआरईडीए) से 37.5 करोड़ रुपए के एलओआई मिले हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि आईटीआई लि. की नैनी यूनिट को मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत डीपीआरओ कटिहार से 2,800 सोलर स्ट्रीटलाइट सिस्टम के रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम (आरएमएस) सहित व्यापक रखरखाव अनुबंध (5 साल के लिए सीएमसी) के साथ डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए 8.58 करोड़ रुपए का एलओआई मिला है।
इसी तरह आईटीआई लि. की नैनी यूनिट को डीपीआरओ कटिहार से 94,40 सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम के रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम (आरएमएस) सहित व्यापक रखरखाव अनुबंध (5 साल के लिए सीएमसी) के साथ डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए 28.94 करोड़ रुपए का एक और एलओआई मिला है।
उपर्युक्त सिस्टम बिहार नवीकरणीय ऊर्जा विकास प्राधिकरण की देखरेख में स्थापित किए जाने हैं। सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम के प्रमुख घटक सोलर पीवी मॉड्यूल, सोलर बैटरी, एलईडी ल्यूमिनरीज, माउंटिंग स्ट्रक्चर, सिस्टम का संतुलन (बीओएस) हैं।
इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए आईटीआई लि. के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेश राय ने कहा, 'आईटीआई लि. को टिकाऊ सौर ऊर्जा के साथ सड़कों को रोशन करने में मदद करने के लिए बिहार सरकार के बीआरईडीए के साथ साझेदारी करने पर गर्व है।'
उन्होंने कहा, 'यह परियोजना स्थिरता और जीवंत ग्रामीण वातावरण बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह परियोजना वहां के सौंदर्य को बढ़ाएगी और हरित कल के लिए अत्याधुनिक प्रकाश समाधान उपलब्ध कराएगी।'
राय ने कहा, 'आईटीआई लि. ने पिछले साल से बिहार में सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम की सफलतापूर्वक आपूर्ति और स्थापना का समृद्ध अनुभव हासिल किया है।'
आईटीआई लि. की नैनी यूनिट पहले से ही सौर पैनलों का निर्माण कर रही है। वार्षिक उत्पादन के संदर्भ में, नैनी यूनिट के सौर पैनलों का निर्माण हर वर्ष लगभग 55,000 पैनल तक है। बढ़ी हुई क्षमता (500 मेगावॉट) के साथ, यूनिट हर वर्ष लगभग 15,00,000 पैनल का निर्माण शुरू करेगी।