निप्पॉन पेंट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु स्टार्स के साथ वेदरबॉन्ड 8 को लॉन्च किया

प्रशंसकों को अपने पसंदीदा आरसीबी क्रिकेटरों से मिल का अवसर मिला

यह पेंट क्वार्ट्ज टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। निप्पॉन पेंट ने गुरुवार को बेंगलूरु में अपना नया प्रॉडक्ट वेदरबॉन्ड 8 लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (आरसीबी) आईपीएल टीम के कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, लॉकी फर्ग्यूसन और महिपाल लोमरोर मौजूद थे।

इस दौरान प्रशंसकों को अपने पसंदीदा आरसीबी क्रिकेटरों से मिलने, उनका स्वागत करने और वेदरबॉन्ड 8 के अनावरण का गवाह बनने का अवसर मिला।

बताया गया कि वेदरबॉन्ड 8 उच्च प्रदर्शन वाला एक्सटीरियर पेंट है, जिसे विशेष रूप से कठोर मौसम की स्थिति का सामना करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह क्वार्ट्ज टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है, जो इसे अन्य पेंट्स की तुलना में दोगुना सख्त और टिकाऊ बनाती है। यह बारिश, धूप और अन्य परिस्थितियों से बेहतर सुरक्षा देता है।

निप्पॉन पेंट इंडिया (डेकोरेटिव) के मार्केटिंग उपाध्यक्ष मार्क टाइटस ने कहा, 'बेंगलूरु में वेदरबॉन्ड 8 को लॉन्च करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है। यह प्रॉडक्ट एक्सटीरियर पेंट तकनीक का प्रतिनिधित्व करता है। हमें खुशी है कि आरसीबी के खिलाड़ी इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए।

About The Author: News Desk