नई दिल्ली/दक्षिण भारत। मालीवाल मामले को लेकर 'आप' में ही रार छिड़ गई है। 'आप' नेत्री आतिशी ने शुक्रवार शाम को एक प्रेसवार्ता में स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के आरोपों को साजिश बताया।
आतिशी ने कहा कि जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए हैं, तब से भाजपा बौखलाई हुई है। इसी क्रम में भाजपा ने एक साजिश रची और इसमें स्वाति मालीवाल को चेहरा बनाया गया।
आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल बिना किसी अपॉइंटमेंट के मुख्यमंत्री आवास पहुंची थीं। वे मुख्यमंत्री पर आरोप लगाना चाहती थीं, लेकिन उस समय वे वहां नहीं थे और बच गए। इसके बाद विभव कुमार पर आरोप लगाए गए।
आतिशी ने कहा कि आज सामने आए एक वीडियो ने स्वाति मालीवाल के आरोपों का सच सबके सामने रख दिया है।
आतिशी ने कहा कि दिल्ली पुलिस की एफआईआर में स्वाति ने दावा किया है कि उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। उनके सिर पर चोट लगी और कपड़े फाड़े गए। उन्होंने ये सब बातें अपनी शिकायत में कही हैं।
आतिशी ने कहा कि आज जो वीडियो आया है, उसमें तो ऐसा कुछ नहीं दिख रहा। वीडियो इसके विपरीत सच्चाई दिखा रहा है। वे सोफे पर आराम से बैठी हुई हैं। वे पुलिसकर्मियों और विभव कुमार को ऊंची आवाज में धमका रही हैं। अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं।
आतिशी ने कहा कि वीडियो ने साफ़ कर दिया है कि स्वाति मालीवाल द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार हैं।