मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को गिरफ्तार किया

विभव के वकील ने कहा कि हम जांच में सहयोग करेंगे

Photo: Delhi Police

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को 'आप' सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विभव कुमार को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने दोपहर के आसपास मुख्यमंत्री आवास से हिरासत में लिया था।

उन्हें पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया।

विभव कुमार का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील करण शर्मा ने कहा कि हमें अभी तक पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिली है। हमने उन्हें एक ईमेल भेजा है कि हम जांच में सहयोग करेंगे।

बता दें कि 'आप' की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार पर मारपीट समेत गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं, शुक्रवार शाम को 'आप' नेत्री आतिशी ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि मालीवाल द्वारा लगाए गए आरोप आरोप झूठे और निराधार हैं। 

उन्होंने दावा किया कि जो वीडियो आया है, उसमें तो ऐसा कुछ नहीं दिख रहा। उसमें मालीवाल पुलिसकर्मियों और विभव कुमार को ऊंची आवाज में धमका रही हैं तथा अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। 

About The Author: News Desk