मुंबई/दक्षिण भारत। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और इंडि गठबंधन के अन्य नेताओं ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दावे की आलोचना की कि अगर विपक्षी गठबंधन सत्ता में आया तो वह अयोध्या में राम मंदिर को ढहा देगा।
उन्होंने कहा कि वे सभी नागरिकों की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि देश संविधान के अनुसार चले।
खरगे, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने 20 मई को राज्य में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार के आखिरी दिन मुंबई में संयुक्त रूप से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
इन नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के इस आरोप पर सवालों का जवाब दिया कि विपक्षी गठबंधन सत्ता में आने पर राम मंदिर को ढहा देगा; एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों के लिए कोटा कम कर देगा और अनुच्छेद 370 को भी बहाल कर देगा।
खरगे ने मोदी पर उन मुद्दों पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया, जो 'कांग्रेस कभी नहीं करेगी।'
ठाकरे ने कहा कि इंडि गठबंधन की सरकार अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा करेगी, जबकि पवार ने कहा कि न केवल मंदिरों, बल्कि सभी धर्मों के पूजा स्थलों की रक्षा करना उनकी सरकार का कर्तव्य होगा।