बेंगलूरु/दक्षिण भारत। गिरफ्तार किए गए भाजपा नेता जी देवराजे गौड़ा के इस आरोप पर कि जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी और पीएम मोदी का नाम खराब करने के लिए उन्हें 100 करोड़ रुपए की पेशकश की गई थी, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि वे लोकायुक्त या किसी से भी शिकायत करें। उन्हें कुछ मानसिक परेशानियां हैं।
शिवकुमार ने कहा कि यह सब निराधार है और मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता। मैं उन लोगों के बारे में बात नहीं करना चाहता, जो मानसिक रूप से बीमार हैं। पार्टी निर्णय लेगी।
जद (एस) सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना से जुड़े 'आपत्तिजनक वीडियो' मामले में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आप पीड़िताओं के बारे में चर्चा नहीं कर रहे हैं। आप केवल पेन-ड्राइव के बारे में चर्चा कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि एसआईटी अच्छा काम करेगी।
बता दें कि देवराजे गौड़ा, जो गिरफ्तारी के बाद हिरासत में हैं और वीडियो लीक के आरोपों का भी सामना कर रहे हैं, ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि शिवकुमार और चार अन्य मंत्री पेन-ड्राइव के प्रसार के पीछे हैं और उन्हें झूठे मामलों फंसाया किया जा रहा है, क्योंकि वे उनकी योजना का हिस्सा बनने के लिए सहमत नहीं थे।
उन्होंने यहां तक आरोप लगाया है कि शिवकुमार ने उन्हें भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'बदनाम करने' और प्रज्ज्वल रेवन्ना के आपत्तिजनक वीडियो मामले में जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी की छवि खराब करने के लिए 100 करोड़ रुपए की पेशकश की थी।