मालीवाल ने बोला हमला- '12 साल बाद ऐसे आरोपी को बचाने के लिए सड़क पर निकले हैं, जिसने ...'

उन्होंने कहा कि किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे

Photo: swatijaihind FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। 'आप' नेता स्वाति मालीवाल ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी पर तीखा हमला बोला। 

उन्होंने कहा कि किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे। आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं, ऐसे आरोपी को बचाने के लिए, जिसने सीसीटीवी फुटेज ग़ायब किए और फ़ोन फॉरमेट किया। 

बता दें कि स्वाति का यह ट्वीट केजरीवाल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में आया है। उन्होंने कहा कि काश इतना ज़ोर मनीष सिसोदिया के लिए लगाया होता। वे यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता।

इससे पहले, स्वाति ने आरोप लगाया था कि मुझे बिभव ने बेरहमी से पीटा। थप्पड़ और लातें मारीं। जब मैंने ख़ुद को छुड़ाकर 112 पर कॉल की तो बाहर जाकर सिक्योरिटी बुलाई और वीडियो बनाने लगा। 

स्वाति ने कहा, 'मैं सिक्योरिटी को चीख-चीखकर बता रही थी कि मुझे बहुत बेरहमी से बिभव ने पीटा है। वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का एडिट कर दिया गया। सिर्फ़ 50 सेकंड रिलीज़ किए गए, जब मैं सिक्योरिटी वालों को समझा-समझाकर खीझ चुकी थी। अब फ़ोन फॉर्मेट कर पूरा वीडियो डिलीट कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज भी ग़ायब है। स्वाति ने इसे साज़िश की भी हद बताया है।

About The Author: News Desk