अहमदाबाद/दक्षिण भारत। गुजरात एटीएस ने सोमवार को अहमदाबाद हवाईअड्डे पर आईएसआईएस के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी श्रीलंकाई नागरिक हैं।
इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी। आरोपियों के नाम मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नुफ्रान, मोहम्मद फारिस और मोहम्मद राजदीन हैं।
डीजीपी सहाय ने बताया कि ये चारों लोग श्रीलंकाई नागरिक हैं और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के सक्रिय सदस्य हैं।
सूचना के अनुसार, ये चारों पूरी तरह से आईएसआईएस की विचारधारा से कट्टरपंथी हो चुके हैं और भारत में आतंकी हमला करने के लिए आ रहे थे।
डीजीपी सहाय ने बताया कि ये लोग 18 या 19 मई को रेलवे या फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंचने वाले थे। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर टीमें गठित कर रणनीति बनाई गई।
आरोपियों को पकड़ने के लिए दक्षिण से आने वाली ट्रेनों और उड़ानों की यात्री सूची का विश्लेषण किया गया।
ये चारों इंडिगो की फ्लाइट से एक ही पीएनआर नंबर पर चेन्नई से अहमदाबाद का सफर कर रहे थे। पुष्टि के लिए कोलंबो में भी सत्यापन कराया गया।