नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश में केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोला।
केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने (भाजपा) पिछले दो वर्षों से शोर मचाया हुआ है कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ है। पहले इसे ये लोग 100 करोड़ रुपए का घोटाला बता रहे थे और अब इसे 1,100 करोड़ रुपए का बताने लगे।
केजरीवाल ने कहा कि इस मामले में मुझे और हमारे नेताओं को गिरफ़्तार किया गया। ईडी-सीबीआई अब तक सैकड़ों छापे मार चुकी है, लेकिन आज तक एक पैसा बरामद नहीं हो पाया है।
केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल (एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में) पूरे देश के सामने यह माना है कि दिल्ली के 'झूठे शराब घोटाले' में उनके पास कोई सबूत नहीं हैं। अब तक एक पैसे की रिकवरी नहीं हुई है।
केजरीवाल ने कहा कि अब आपने जब यह स्वीकार कर ही लिया है कि इस मामले में आपकी ईडी और सीबीआई के पास कोई सबूत और रिकवरी नहीं है तो सभी लोगों को छोड़ दीजिए।