बेमेतरा/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को विस्फोटक निर्माण फैक्ट्री में धमाका हो गया। इससे छह लोग घायल हो गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह बेरला विकासखंड के पिरदा गांव के पास स्थित फैक्ट्री में हुई।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो अधिकारी और बचाव दल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
ये पंक्तियां लिखे जाने तक धमाके से छह लोगों के घायल होने का समाचार था। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।