नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री को अपने 'एक्स' अकाउंट पर जवाब दिया।
इमरान खान की सरकार में मंत्री रहे फवाद हुसैन ने अरविंद केजरीवाल और उनके परिजन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि नफरत और उग्रवाद की ताकतों को शांति और सद्भाव परास्त करें, भारतीय चुनाव 2024 को अधिक शक्ति मिले।
इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है।
इसी पोस्ट में केजरीवाल ने कहा कि इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं। आप अपने देश को संभालिए।
इससे अगली पोस्ट में केजरीवाल ने कहा कि भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। अतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।