दिल्ली: आवासीय इमारत में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत

कुल 13 लोगों को बचाया गया, लेकिन तीन को मृत घोषित कर दिया गया

Photo: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में रविवार तड़के एक आवासीय इमारत में भीषण आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि हमें कृष्णा नगर से सुबह 2.35 बजे आग लगने की कॉल मिली। सुबह 7.20 बजे आग पर काबू पा लिया गया। कुल पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने कहा कि कुल 13 लोगों को बचाया गया, लेकिन तीन को मृत घोषित कर दिया गया।

इसी तरह, विवेक विहार के एक नवजात शिशु देखभाल अस्पताल में भीषण आग लग गई। एक अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, आग पूरी तरह से बुझ गई, 11-12 लोगों को बचाया गया और अस्पताल ले जाया गया और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।

उसके बाद सूचना दी गई कि कुल 12 बच्चों को बचाया गया, जिनमें से 6 की मौत हो गई, एक वेंटिलेटर पर है और 5 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं।

About The Author: News Desk