नई दिल्ली/दक्षिण भारत। चक्रवात 'रेमल' अगले कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 26 मई की आधी रात के लगभग बांग्लादेश और आस-पास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार हो जाएगा।
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के प्रखंड आपदा प्रबंधन पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि हम चक्रवात 'रेमल' का सामना करने के लिए तैयार हैं। हम 14-ग्राम पंचायत आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के साथ भी समन्वय कर रहे हैं और हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं।
उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम गोसाबा इलाके में पहले ही तैनात हो चुकी है और कई और स्कूल भवन और 10 फ्लैट सेंटर बचाव केंद्र के लिए तैयार हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि उत्तरी बीओबी पर एससीएस रेमल खेपुपारा से लगभग 260 किमी एसएसडब्ल्यू और सागर द्वीप समूह से 240 किमी एसएसई है। चक्रवात केंद्र पर अधिकतम हवा की गति 90-100 किमी प्रति घंटा रहेगी।