नई दिल्ली/दक्षिण भारत। वाराणसी जाने वाले इंडिगो के एक विमान को मंगलवार सुबह यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बम की धमकी मिली। इसके मद्देनजर अधिकारियों ने यात्रियों को बाहर निकाला और तलाशी अभियान शुरू किया।
ये पंक्तियां लिखे जाने तक जांच जारी थी, लेकिन विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बताया गया कि जब इंडिगो 6ई2211 विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था तो शौचालय में एक कागज के टुकड़े पर धमकी लिखी पाई गई।
अधिकारियों ने बताया कि विमान को जांच के लिए आइसोलेशन बे में ले जाया गया है। विमान सुरक्षा और बम निरोधक टीम के कर्मी मौके पर मौजूद थे।
बताया गया कि बम की धमकी मिलने के बाद यात्रियों को आपातकालीन दरवाजे से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान की जांच की जा रही है।