बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना के हालिया वीडियो से संबंधित मामले पर मंगलवार को टिप्पणी की।
डॉ. जी परमेश्वर ने कहा कि मैंने (स्वदेश लौटने संबंधी प्रज्ज्वल का) वीडियो देखा। उन्होंने कहा कि वे एसआईटी के सामने पेश होंगे। अब कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी।
डॉ. जी परमेश्वर ने कहा कि उन्हें सारे नोटिस दे दिए गए हैं। अब हमें सच्चाई का पता लगाना है।
डॉ. जी परमेश्वर ने कहा कि एसआईटी तय करेगी कि उन्हें कहां गिरफ्तार किया जाए। अगर वे नहीं आए तो कानून अपना काम करेगा।
डॉ. जी परमेश्वर ने कहा कि उनके (प्रज्ज्वल) खिलाफ पहले से ही ब्लू कॉर्नर नोटिस है और एसआईटी की ओर से उन्हें नोटिस भी जारी किया जा चुका है। बाद में आरोप पत्र भी दाखिल किया जाएगा।