श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर में अखनूर के पास गुरुवार को एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे 21 लोगों की मौत हो गई, 40 यात्री घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, इस बस में तीर्थयात्री थे। अचानक यह बस फिसलकर खाई में गिर गई।
हताहत लोगों के बारे में जानकारी देते हुए पहले, जम्मू-कश्मीर के परिवहन आयुक्त राजिंदर सिंह तारा ने कहा कि इस घटना में अब तक 15 लोगों के हताहत होने तथा 15 लोगों के घायल होने की खबर है। बाद में मृतकों की संख्या बढ़ गई।
सूचना पर पुलिस और बचावकर्मी मौके पर पहुंचे। बताया गया कि बस शिव खोरी की ओर जा रही थी।
परिवहन आयुक्त राजिंदर सिंह तारा ने कहा कि यहां का कट बहुत सामान्य है और इसमें कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन शायद ड्राइवर को नींद आ गई होगी, इसलिए ऐसीसी घटना हुई।
बताया गया कि बस मोड़ लेने के बजाय सीधे चली गई और फिर नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में लगभग 21 लोगों की जान गई है और 40 लोग घायल हो गए।
घायल यात्रियों को अखनूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें जम्मू रेफर किया जा रहा है।