कन्याकुमारी/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे। यहां वे 1 जून की शाम तक ध्यान का अभ्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी उसी स्थान यानी ध्यान मंडपम् में ध्यान करेंगे, जहां कभी स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ध्यान सत्र पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी। वे केरल के तिरुवनंतपुरम से यहां पहुंचे हैं। वे भगवती अम्मन मंदिर में पूजा करेंगे। उसके बाद विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचकर ध्यान लगाएंगे।
एक जून को यहां से प्रस्थान करने से पहले वे स्मारक के निकट स्थित तिरुवल्लुवर प्रतिमा को देखने जा सकते हैं। बता दें कि स्मारक और प्रतिमा दोनों ही छोटे-छोटे टापुओं पर बने हैं।
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के मद्देनजर यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं, लोग सोशल मीडिया पर विवेकानंद रॉक मेमोरियल के बारे में सर्च कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी यहां ध्यान का अभ्यास ऐसे समय में कर रहे हैं, जब गुरुवार को लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान का समापन हो चुका है। उन्होंने साल 2019 के चुनाव प्रचार के बाद केदारनाथ गुफा में भी इसी तरह ध्यान का अभ्यास किया था।