प्रज्ज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी के बारे में कर्नाटक के गृह मंत्री ने दी यह महत्त्वपूर्ण जानकारी

उन्होंने कहा कि अधिकारी वही करेंगे, जो कानूनी तौर पर करना ज़रूरी है

Photo: @iPrajwalRevanna X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने प्रज्ज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना गुरुवार देर रात 12.50 बजे जर्मनी से आए थे। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी वही करेंगे, जो कानूनी तौर पर करना ज़रूरी है।

गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि मैं कल शिमोगा से आया हूं। मैंने अभी तक अधिकारियों से बात नहीं की है। उन्हें जो करना है, वे कानून के अनुसार करते हैं। हमने पहले भी कहा है कि पीड़ितों को एसआईटी के सामने आकर अपनी समस्याएं बतानी चाहिएं।

जानकारी के अनुसार, प्रज्ज्वल रेवन्ना का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील अरुण बेंगलूरु में सीआईडी ​​कार्यालय पहुंच चुके हैं।

विशेष जांच दल (एसआईटी) के अधिकारी भी सीआईडी ​​कार्यालय पहुंच चुके हैं। प्रज्ज्वल रेवन्ना को यहां से मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जाएगा। उन्हें आज विशेष अदालत में पेश किया जाएगा

बता दें कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे निलंबित जद (एस) नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना को एसआईटी ने बेंगलूरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद गिरफ्तार किया था।

About The Author: News Desk