भारत के उत्थान के लिए ध्यान कर रहे मोदी: केसवन

'विवेकानंद के पदचिह्नों पर चलते हुए ध्यान कर रहे मोदी'

'ध्यान पूरा करने के बाद वे भारत के लोगों की सेवा करने के लिए नए संकल्प और विश्वास के साथ सामने आएंगे'

चेन्नई/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाने पर भाजपा नेता सीआर केसवन ने कहा कि यह आध्यात्मिक कार्य भारत के उत्थान के लिए है।

केसवन ने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में हमारी भारत माता के दिव्य चरणों में ध्यान और प्रार्थना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी भारत के उत्थान के लिए ध्यान और प्रार्थना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वामी विवेकानंद के पदचिह्नों पर चलते हुए ध्यान करना हमारे इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा और एक जून को 45 घंटे का ध्यान पूरा करने के बाद वे भारत के लोगों की सेवा करने के लिए नए संकल्प और विश्वास के साथ सामने आएंगे।

केसवन ने इस बात को लेकर भी विश्वास जताया कि मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि 4 जून को स्वामी विवेकानंद के आशीर्वाद और भारत की जनता के आशीर्वाद से वे भारत को विकसित भारत बनाने की अपनी ऐतिहासिक यात्रा जारी रखेंगे।

About The Author: News Desk