अदालत ने बिभव कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

बिभव पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर स्वाति मालीवाल पर हमला किया था

बिभव की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिन पर 'आप' की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमला करने का आरोप है।

केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने 13 मई को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर स्वाति मालीवाल पर कथित तौर पर हमला किया था।

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत की मांग वाली दिल्ली पुलिस की याचिका को स्वीकार कर लिया। बिभव को तीन दिन की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उनके समक्ष पेश किया गया था।

About The Author: News Desk