नई दिल्ली/दक्षिण भारत। इंडि गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक कर विचार-विमर्श करने के बाद घोषणा की कि वे शनिवार शाम को टेलीविजन पर एग्जिट पोल की बहस में भाग लेंगे।
यह घटनाक्रम कांग्रेस द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद आया है कि उसने टेलीविजन चैनलों पर लोकसभा एग्जिट पोल की किसी भी बहस में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। उसने कहा कि पार्टी टीआरपी के लिए अटकलों और झगड़े में शामिल नहीं होना चाहती।
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि इंडि गठबंधन के सभी धड़ों की बैठक हुई और उन्होंने पूर्व निर्धारित एग्जिट पोल के आधार पर भाजपा और उसके तंत्र को बेनकाब करने का निर्णय लिया।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि एग्जिट पोल में भाग लेने के पक्ष और विपक्ष में विचार करने के बाद, सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इंडि गठबंधन की सभी पार्टियां आज शाम टेलीविजन पर एग्जिट पोल बहस में भाग लेंगी।
खेड़ा ने शुक्रवार को कहा था कि लोगों ने अपना वोट डाल दिया है और उनका फैसला सुरक्षित है।
उन्होंने एक्स पर साझा किए गए एक बयान में कहा था कि 4 जून को नतीजे आएंगे। उससे पहले, हमें टीआरपी के लिए अटकलों और झगड़े में शामिल होने का कोई कारण नहीं दिखता।