जनता ने अवसरवादी कांग्रेस-इंडि गठबंधन की ध्रुवीकरण और विभाजन की राजनीति को नकार दिया: केसवन

एग्जिट पोल में राजग को जोरदार बहुमत मिलने के अनुमान

Photo:@crkesavan X account

चेन्नई/दक्षिण भारत। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान होने के बाद आए एग्जिट पोल में राजग को जोरदार बहुमत मिलने के अनुमानों पर भाजपा नेता सीआर केसवन ने टिप्पणी की है।

उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल से संकेत मिलता है कि हमारे लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को स्वतंत्र भारत में जन्मे ऐसे पहले भारतीय होने का आशीर्वाद दिया है, जो लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक रूप से भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।

सीआर केसवन ने कहा कि यह भी स्पष्ट रूप से मोदी की गारंटी में लोगों के दृढ़ विश्वास को दोहराता है। एग्जिट पोल मोदी के निस्वार्थ और दृढ़ नेतृत्व में हमारे लोगों के दृढ़ विश्वास को दर्शाता है।

सीआर केसवन ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को पूरे देश में और सभी वर्गों से समर्थन मिला है।

सीआर केसवन ने कहा कि एग्जिट पोल के जनादेश से यह स्पष्ट रूप से पता चलता है कि जनता ने अवसरवादी कांग्रेस-इंडि गठबंधन की ध्रुवीकरण और विभाजन की प्रतिगामी राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया है।

About The Author: News Desk