पटना/दक्षिण भारत। लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो गए, जहां उनके अगले कुछ दिनों तक रहने की संभावना है।
नाम न बताने की शर्त पर कुछ वरिष्ठ जद (यू) नेताओं ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो अपनी नई दिल्ली यात्रा के दौरान भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
दूसरी ओर, सूत्रों ने बताया कि वित्त आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल 10 जून को पटना आ सकता है, जिस दौरान बिहार सरकार की राज्य के लिए विशेष दर्जा और विशेष पैकेज की मांग पर चर्चा हो सकती है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा बिहार के लिए केंद्रीय कोष में हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग पर भी चर्चा हो सकती है।