पंजाब : मालगाड़ियों की टक्कर में 2 लोको पायलट घायल

टक्कर के कारण उनमें से एक का इंजन दूसरी पटरी पर चला गया

Photo: PTI Bhasha

फतेहगढ़ साहिब/दक्षिण भारत। पंजाब में सरहिंद रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक खड़ी मालगाड़ी को पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे दो लोको पायलट घायल हो गए। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि टक्कर के कारण उनमें से एक का इंजन दूसरी पटरी पर चला गया और एक यात्री रेलगाड़ी से टकरा गया।

जीआरपी अधिकारी ने बताया कि सरहिंद के माधोपुर के निकट हुई इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लोको पायलट विकास कुमार और हिमांशु कुमार घायल हो गए।

जीआरपी सरहिंद के पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि हमें सुबह करीब 3:45 बजे सूचना मिली कि दुर्घटना हुई है। हम मौके पर पहुंच गए। दो लोको पायलट घायल हो गए हैं और उन्हें फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल की एक डॉक्टर ने बताया कि ट्रेन हादसे में घायल दो लोको पायलटों को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। दोनों ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं।

About The Author: News Desk