मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया- लोकसभा चुनाव में भारत ने बना दिया यह विश्व रिकॉर्ड!

चुनाव आयोगी की प्रेसवार्ता में कई बातें आई सामने

Photo: @ECIVoterEducation YouTube Channel

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को कहा कि भारत ने इस वर्ष लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं सहित 64.2 करोड़ मतदाताओं के भाग लेने के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

उन्होंने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया में 68,000 से अधिक निगरानी टीमें और 1.5 करोड़ मतदान एवं सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

उन्होंने कहा कि भारत ने इस वर्ष लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं सहित 64.2 करोड़ मतदाताओं के भाग लेने के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया।

सोशल मीडिया पर चुनाव आयुक्तों को 'लापता जेंटलमैन' कहे जाने वाले मीम्स पर राजीव कुमार ने कहा, 'हम हमेशा यहां थे, कभी लापता नहीं हुए।'

उन्होंने कहा कि अब मीम्स कह सकते हैं कि 'लापता जेंटलमैन' वापस आ गए हैं।

About The Author: News Desk