नई दिल्ली/दक्षिण भारत। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने युवाओं के भविष्य का मुद्दा उठाते हुए हरियाणा की भाजपा सरकार की आलोचना की है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा के 20 लाख से ज्यादा युवाओं का भविष्य संकट में डाल दिया है।
सुरजेवाला ने कहा कि 3.5 साल तक उन्हें (युवाओं को) सीईटी के जाल में फंसाया गया। साल 2019 की सारी नौकरियां वापस लेकर सीईटी में डाल दी गईं।
उन्होंने कहा कि पहले सीईटी का रिजल्ट उच्च न्यायालय ने खारिज किया, अब सोशियो-इकोनॉमिक्स के 5 अंक भी खारिज कर दिए गए हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि अब हरियाणा सरकार कह रही है कि वह उच्चतम न्यायालय जाएगी। हो सकता है कि वहां से 5 साल तक भी नतीजे न आएं।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दें और एचएसएससी को बर्खास्त किया जाए।