नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार में सोमवार को ताज एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में आग लग गई।
जानकारी के अनुसार, तुगलकाबाद-ओखला के बीच ताज एक्सप्रेस के तीन डिब्बों को आग ने चपेट में ले लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। किसी भी यात्री के हताहत या घायल होने के समाचार नहीं हैं।
बताया गया कि ट्रेन में आग लगने की सूचना शाम 4.41 बजे पीसीआर को मिली थी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी पे बताया कि मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि ताज एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में आग लगी है।
आग लगने की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि गनीमत यह रही कि वे या तो नीचे उतर गए या दूसरे डिब्बों में चले गए। रेलवे द्वारा इस घटना की जांच की जा रही है।