नई दिल्ली/दक्षिण भारत। लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतगणना शुरू हो गई, जिस पर देश-दुनिया की नजर है। इन चुनाव नतीजों में जहां भाजपा तीसरी बार लगातार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है, वहीं विपक्ष भी सरकार बनाने को लेकर आशान्वित है।
हालांकि तमाम एग्जिट पोल्स में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग की वापसी के अनुमान लगाए गए हैं। इस तरह इन चुनाव नतीजों के साथ एग्जिट पोल्स का भी इम्तिहान होगा।
चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। वहीं, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
चुनाव आयोग ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता में लोकसभा चुनाव से संबंधित कुछ तथ्य सामने रखे थे। उनसे पता चला था कि भारत के लोकसभा चुनाव में 64.2 करोड़ लोगों ने वोट डालकर विश्व कीर्तिमान का बना दिया है।
चुनाव आयोग ने चुनावों के संचालन पर विपक्ष के हमले को खारिज किया तथा मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के प्रयासों के साक्ष्य साझा करने की चुनौती दी।