ओला या शुभकरण, झुंझुनूं से कौन चल रहा आगे?

झुंझुनूं ​लोकसभा सीट से कुल आठ उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं

फोटो: चुनाव आयोग की वेबसाइट से

झुंझुनूं/दक्षिण भारत। राजस्थान की झुंझुनूं लोकसभा सीट से आ रहे रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बना ली है। यहां कांग्रेस उम्मीदवार ब्रजेंद्र सिंह ओला के खाते में 119266 वोट आ चुके हैं। वहीं, भाजपा के शुभकरण चौधरी को अब तक 111242 वोट मिल चुके हैं।

इस तरह यहां से कांग्रेस उम्मीदवार 8024 वोटों से आगे चल रहे हैं। झुंझुनूं ​लोकसभा सीट से कुल आठ उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से बहुजन समाज पार्टी के बंशीधर 1612 वोट लेकर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।

निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र सिंह शेखावत को अब तक 1304 वोट मिल चुके हैं। अम्बेडकरवादी पार्टी ऑफ इंडिया के दुर्गा प्रसाद मीणा के खाते में भी 1104 वोट आ चुके हैं। इसी तरह निर्दली अल्तीफ को 381, भीम आदिवासी कांग्रेस को 220 वोट, बहुजन क्रांति पार्टी (मार्क्सवाद-अम्बेडकरवाद) के हजारी लाल को 201 और नोटा को 1456 वोट मिल चुके हैं। मतगणना जारी है।

About The Author: News Desk