पुरी/दक्षिण भारत। ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा आगे चल रहे हैं। उन्हें रुझानों में 213466 वोट मिल चुके हैं। दूसरे स्थान पर बीजू जनता दल के अरूप मोहन पटनायक हैं, जिन्हें अब तक 175464 मिले हैं। इस तरह संबित पात्रा ने 38002 वोटों की बढ़त बना ली है।
पुरी से कांग्रेस ने जयनारायण पटनायक को मैदान में उतारा था, जिन्हें अब तक सिर्फ 6917 वोट मिले हैं। इसी तरह बहुजन समाज पार्टी के शांतनु कुमार दास के खाते में 1221 वोट आए हैं।
सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी के सुभाषचंद्र भोई को भी 1003 वोट मिल चुके हैं। निर्दलीय उम्मीदवार शोभा पांडे के हिस्से में 777 वोट आ चुके हैं। एक और निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप कुमार बराल को 524 वोट मिल चुके हैं। 2630 वोट नोटा के हिस्से में आए हैं।