बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक की बेंगलूरु दक्षिण लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, सूर्या ने 261207 वोटों की बढ़त बना रखी है। उन्हें अब तक 715650 वोट मिल चुके हैं।
कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी ने शुरुआत में तो टक्कर दी, लेकिन उसके बाद वे पिछड़ती गईं। उन्हें अब तक 454443 वोट मिल चुके हैं और वे दूसरे स्थान पर चल रही हैं। बेंगलूरु दक्षिण से 22 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। इनमें उक्त दोनों उम्मीदवारों के अलावा किसी और को अब तक 2,500 वोट भी नहीं मिले हैं।
बहुजन समाज पार्टी के अरुण प्रसाद 2329 वोट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। इस सीट पर 7521 मतदाताओं ने किसी उम्मीदवार को वोट देने के बजाय नोटा पर भरोसा जताया है।
बता दें कि कर्नाटक में 16 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने बढ़त बना रखी है। उसने एक सीट चित्रदुर्गा पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं, गठबंधन भागीदार जद (एस) ने 2 सीटों मंड्या और कोलार पर जीत का परचम लहरा दिया है। नौ सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है।