इस सीट पर सिर्फ 48 वोटों के अंतर से हो गया हार-जीत का फैसला

यहां नोटा के हिस्से में 15161 वोट आए

Photo: MOSRavindraWaikar FB page

मुंबई/दक्षिण भारत। लोकसभा चुनावों में जहां कई उम्मीदवार लाखों के अंतर से जीते, वहीं कुछ उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जो बहुत कम अंतर से लोकसभा पहुंचने में कामयाब हुए।

मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार रवींद्र दत्ताराम वायकर को 452644 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अमोल गजानन कीर्तिकर 452596 वोट पाने में कामयाब रहे।

इस तरह सिर्फ 48 वोटों के अंतर से रवींद्र दत्ताराम वायकर जीत गए। मुंबई उत्तर-पश्चिम से क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवारों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी खड़े हुए थे। उन्होंने भी काफी वोट तोड़े। अगर उनमें से किसी के वोट अमोल को मिल जाते तो नतीजा कुछ और होता।

इस सीट से वंचित बहुजन अघाड़ी के परमेश्वर अशोक रणशूर को 10052 वोट मिले। इसी तरह बहुजन समाज पार्टी के राजेश मल्लाह के खाते में 4812 वोट आए। निर्दलीय समीर मोरे भी 3173  वोट ले गए।

मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट पर 21 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया। यहां नोटा के हिस्से में 15161 वोट आए।

About The Author: News Desk