मोदी के नेतृत्व में फिर बनने जा रही राजग सरकार, क्या बोले नायडू व पासवान?

चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि राज्य के कल्याण और विकास के लिए गठबंधन बनाया गया है

Photo: tdp.ncbn.official FB page

विजयवाड़ा/दक्षिण भारत। तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि आप हमेशा खबरें चाहते हैं। मैं अनुभवी हूं और मैंने इस देश में कई राजनीतिक बदलाव देखे हैं। हम राजग में हैं। मैं राजग की बैठक में जा रहा हूं।

चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि राज्य के कल्याण और विकास के लिए गठबंधन बनाया गया है। 55.38 प्रतिशत वोट पड़े हैं। टीडीपी को 45 प्रतिशत और वाईएसआरसीपी को 39 प्रतिशत वोट मिले।

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) नेता नीतीश कुमार अपने आवास से हवाईअड्डे के लिए निकलते हुए दिखाई दिए। आज राजग की बैठक दिल्ली में होने वाली है।

लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि राजग एकजुट है। वह दिन दूर नहीं जब राजग के साथी मेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे। हम अपनी कमियों का विश्लेषण करेंगे और मिल-बैठकर इस पर चर्चा करेंगे। साल 2029 के लोकसभा चुनाव में राजग बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगा।

About The Author: News Desk