नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर राजग के घटक दलों की बैठक शुरू हो गई है।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया तथा प्रधानमंत्री और केन्द्रीय मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया कि वे नई सरकार के गठन तक अपने पद पर बने रहें।
प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। लोकसभा चुनावों में तीसरा कार्यकाल हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह उनसे पहली बैठक है। जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को पेड़ा और गुड़ भी खिलाया गया।
बता दें कि अब तक 50 से ज़्यादा विश्व नेताओं ने मोदी को तीसरी बार जीत पर बधाई दी है। उन्हें श्रीलंका, मालदीव, ईरान, सेशेल्स के राष्ट्रपति और नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने बधाई संदेश भेजे हैं। जी-20 देशों में इटली, जापान के प्रधानमंत्री और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने बधाई दी है।
वहीं, नाइजीरिया, केन्या, कोमोरोस के राष्ट्रपति ने बधाई संदेश भेजे हैं। जमैका, बारबाडोस, गुयाना के नेताओं और सिंगापुर तथा मलेशिया के प्रधानमंत्री ने बधाई दी है।