छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 7 नक्सली ढेर

नारायणपुर डीआरजी के तीन जवान घायल हो गए

Photo: narayanpurpolice FB page

नारायणपुर/दक्षिण भारत। सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने लगभग आधा दर्जन नक्सलियों को मार गिराया। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 6 जून की रात को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उसके बाद चार जिलों की टीमें दंतेवाड़ा और नारायणपुर सीमावर्ती इलाकों में गईं।

उन्होंने बताया ​कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पूरे दिन मुठभेड़ चलती रही। शाम को सर्च ऑपरेशन में सात नक्सलियों के शव बरामद किए गए।

वहीं, नारायणपुर डीआरजी के तीन जवान घायल हो गए थे, जिन्हें गोबेल क्षेत्र से एयरलिफ्ट किया किया गया।

बताया गया कि नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर के डीआरजी और 45वीं बटालियन आईटीबीपी बल के संयुक्त अभियान के तहत नारायणपुर-दंतेवाड़ा-कोंडागांव अंतरजिला सीमा क्षेत्र में पूर्वी बस्तर संभाग के अंतर्गत ग्राम मुंगेड़ी, गोबेल क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी।

About The Author: News Desk