मोदी को बधाई देते समय शहबाज ने ऐसा क्या लिख दिया कि आ गए लोगों के निशाने पर?

'शहबाज शरीफ के शब्दों से पता चलता है कि उन्होंने सिर्फ औपचारिकता निभाई है'

Photo: ShehbazSharif FB page

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। नरेंद्र मोदी के लगातारी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्हें देश-दुनिया से खूब बधाइयां मिल रही हैं। इसी सिलसिले में पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने बधाई दी है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, 'भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नरेंद्र मोदी को बधाई।'

हालांकि इतना सीधा-सपाट संदेश देने के बाद वे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। कई लोगों ने कहा कि शहबाज शरीफ के शब्दों से पता चलता है कि उन्होंने सिर्फ औपचारिकता निभाई है, उन्हें मोदी के प्रधानमंत्री बनने से खुशी नहीं हुई। इतनी रूखी बधाई कौन देता है?

एक यूजर ने कहा कि जब हम रियासी हमले का बदला ले लेंगे, तब बधाइयों का जवाब मिलेगा। इसी तरह एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी ने लगातार तीन बार चुनाव जीता, आपके लिए तो यह एक सपना ही है।

प्रयाग नामक यूजर ने कहा कि एक तो कल भारत से मैच हार गए और आज मजबूरी में बधाई देनी पड़ रही है। बड़ी मजबूरी है!

About The Author: News Desk