श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हमला करके फरार हुए आतंकवादियों की तलाश जारी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीआईजी रियासी उधमपुर रेंज रईस मोहम्मद भट ने कहा कि हम आतंकवादी हमले से जुड़े हुए सुरागों का अनुसरण कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के विश्लेषण के अनुसार दो आतंकवादी हो सकते हैं। उनकी तलाश जारी है।
वहीं, उक्त घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों में आक्रोश है। देशवासियों ने मांग की है कि रियासी हमले के गुनहगारों के खिलाफ जल्द कठोर कार्रवाई की जाए।
घटना पर नीदरलैंड के सांसद गीर्ट विल्डर्स ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे पाकिस्तान से जोड़ते हुए हिंदुओं के जीवन की रक्षा का मुद्दा उठाया है।
सांसद गीर्ट विल्डर्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा- 'कश्मीर घाटी में पाकिस्तानी आतंकवादियों को हिंदुओं की हत्या करने की इजाजत न दें।'
उन्होंने आगे कहा कि अपने लोगों की रक्षा करो भारत!