बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वरिष्ठ भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा को सीआईडी के समन पर स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कानून सभी पर समान रूप से लागू होता है। पुलिस को कानून के अनुसार काम करना चाहिए। कोई दोषी है या नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी।
दिनेश गुंडूराव ने अभिनेता दर्शन थुगुदीपा की गिरफ्तारी पर कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और हमें उस पर विश्वास रखने की जरूरत है। मुझे इन मामलों में किसी भी प्रकार का प्रभाव काम करता हुआ नहीं दिखता।
दिनेश गुंडूराव ने कहा कि चूंकि यह हत्या का एक मामला है, मुझे यकीन है कि जांच पर किसी भी तरह के दबाव की कोई गुंजाइश नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है और अगर वे जिम्मेदार हैं तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने चाहिएं। अगर वे जिम्मेदार नहीं हैं तो अदालत को फैसला करने दें। यह कन्नड़ फिल्म उद्योग के लिए दर्दनाक है।