चेन्नई/दक्षिण भारत। भाजपा नेता सीआर केसवन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक सहमति निर्माता के रूप में उभरा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बात से ईर्ष्या और जलन महसूस कर रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर किस तरह से शानदार प्रदर्शन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को पता नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को कैसे हैंडल किया जाए और उसमें हीन भावना है।
सीआर केसवन ने कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक तीसरी बार पदभार ग्रहण करने के बाद पहली यात्रा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है और वह 100 सीटों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी।