कांग्रेस जब से कर्नाटक में सत्ता में आई है, सिर्फ कीमतों-करों में बढ़ोतरी कर रही है: सीएन अश्वत्थ नारायण

'पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से आम लोगों को परेशानी होगी'

Photo: @drashwathcn X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने के बाद कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री सीएन अश्वत्थ नारायण ने सिद्दरामैया सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस कर्नाटक में सत्ता में आई है, उसने सिर्फ करों में बढ़ोतरी की है। कुछ करों में तो 100 प्रतिशत, कुछ में 50 प्रतिशत तथा कुछ में 600 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

अश्वत्थ नारायण ने कहा कि कांग्रेस महंगाई के मुद्दे को उठाकर सत्ता में आई थी, लेकिन जब से वह सत्ता में आई है, सिर्फ कीमतें बढ़ा रही है। कीमतों में नवीनतम बढ़ोतरी, पेट्रोल की कीमत में 3 रुपए तथा डीजल की कीमत में 3.5 रुपए की है, जिससे आम लोगों को परेशानी होगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही जनविरोधी रही है। कर्नाटक में चुनाव हारने के बाद वह और भी ज्यादा जनविरोधी हो गई है। हम कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन करने जा रहे हैं। यह लंबे समय तक चलने वाला अभियान होगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों से समर्थन मांगा जाएगा।

About The Author: News Desk