इन नियमों का करेंगे पालन तो योगाभ्यास से मिलेंगे भरपूर फायदे

योगाभ्यास करते समय अपनी क्षमता का ध्यान रखें

Photo: PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। योगासन करने के कुछ खास नियम होते हैं। योगाभ्यास के दौरान उनका पालना करना जरूरी है। अगर योगासन ठीक तरह से न किया जाए या नियमों का सही ढंग से पालन न किया जाए तो फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है।

- योग विशेषज्ञों के अनुसार, योगाभ्यास खाली पेट करना चाहिए।

- योगाभ्यास से पहले शौचादि से निवृत्त होना चाहिए।

- अपना भोजन सात्विक रखना चाहिए। 

- योगाभ्यास करते समय, जब तक ऐसा करना जरूरी न हो, सांस को रोककर न रखें। अन्यथा चक्कर आ सकते हैं।

- योगासन करने के लिए अच्छी चटाई या योगा मैट का उपयोग करें। कटी-फटी, मैली, फिसलन भरी और बहुत खुरदरी मैट का उपयोग न करें।

- अत्यधिक थकावट, बीमारी, जल्दबाजी, तीव्र तनाव, फ्रैक्चर, सर्जरी कराने या चोट लगे होने की स्थिति में योगाभ्यास न करें।

- भोजन करने के तुरंत बाद योग नहीं करना चाहिए। इसी तरह तुरंत बाद पानी या कोई अन्य पेय पदार्थ नहीं पीना चाहिए। 

- योगाभ्यास करते समय अपनी क्षमता का ध्यान रखें। इससे ज्यादा अभ्यास करना कई समस्याएं पैदा कर सकता है। 

- याद रखें कि योगाभ्यास से अच्छे परिणाम तुरंत ही नहीं मिल जाते। इसके लिए नियमित अभ्यास करना जरूरी है। 

- योगाभ्यास करें तो ऐसे कपड़े पहनें, जो न तो बहुत ढीले हों और न बहुत कसे हुए हों। ऐसे कपड़े पहनना फायदेमंद होता है, जो योगाभ्यास में सहायक हों, उसमें बाधक न बनें।

- योग सत्र का समापन ध्यान, शांति पाठ आदि के साथ करना चाहिए।

ज़रूर पढ़िए:
कब्ज के मर्ज से हैं परेशान? ये योगासन करेंगे 'समस्या' का समाधान

About The Author: News Desk